November 15, 2025
Breaking

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई

 जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई

हाथरस/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हसमुद्दीन)–अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा कोतवाली हाथरस गेट अंतर्गत टुकसान, बिछिया एवं हाथरस-अलीगढ़ इगलास सीमाई क्षेत्रों में दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई एवं आसपास के ईंट के भट्टों तथा इगलास रोड क्षेत्र में स्थित ढाबों की सघन चेकिंग की गई, साथ ही इगलास रोड तथा नगला सड़क क्षेत्र में संचालित विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए l


इस दौरान लोगों को अवैध, नकली व सस्ती मदिरा के सेवन से जन स्वास्थय को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया व अपील की गई कि यदि उनके आस-पास कही भी अवैध मदिरा की बिक्री कोई कर रहा है तो सूचना तत्काल आबकारी विभाग व पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कार्यवाही के दौरान टीम में , आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in