ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आधा सैकडा ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की

शमशाबाद/ फर्रूखाबाद : ( विशाल शर्मा)–ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से छतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की बिबरण के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर खरेटा का मजरा दादूपुर केहरी नगला निवासी ग्राम प्रधान रामवती के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से भी ज्यादा ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायती पत्र भेजकर कहा सुल्तानगंज खरेटा से दादूपुर केहरी नगला जाने वाले मार्ग पर 15 वर्ष पूर्व पानी के निकास के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया था निर्माण के बाद एक लंबा समय गुजर जाने के कारण पुलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही आवागमन के रास्ते में गहरे गहरे गड्ढे हो गए वर्तमान में क्षतिग्रस्त पुलिया के ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा है आसपास गहरे गहरे जानलेवा गड्ढे जिस में जलभराव हो गया है।
शिकायती पत्र में कहा गया है यहीं के रहने वाले सरदेव सिंह पत्नी लक्ष्मी पड़ोसी यूबक राम लडेतै के साथ पत्नी लक्ष्मी को बिठालकर बाइक द्वारा शमशाबाद दवा लेने गए हुए थे जहां से लौटते वक्त बाइक इसी पुलिया से गुजरने के दौरान रात्रि के समय बाइक सहित गड्ढे में गिर गए जिससे दंपति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चालक ने किसी तरह गड्ढ़े से निकल कर खुद की जान बचाई हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायती पत्र के माध्यम से दुर्घटनाओं का केंद्र बनी क्षतिग्रस्त पुलिया का तत्काल निर्माण कराए जाने की पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है।
ग्राम प्रधान रामवती के नेतृत्व में ग्रामीणों में बबलू, चमन, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार, अक्षय कुमार, धीरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, नेत्रपाल, सुखराम, विनोद कुमार, रामवीर, राजेश कुमार, संतराम, दिनेश कुमार, अमित कुमार, तथा अवधेश कुमार सहित आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए।