सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विकासखंड सकीट क्षेत्र के बावली ग्राम में जनचौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वैभव पचौरी)– शासन के निर्देशों के क्रम में दिनांक 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में विकासखंड सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बावली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया।
एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित जन चौपाल के दौरान की गई सुनवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा 11 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिसमें 06 शिकायतें वरासत से सम्बन्धित थी, जिनको पोर्टल पर अपलोड कराकर निस्तारण करा दिया गया है। फूल सिंह पुत्र केहरी निवासी ग्राम बावली, खेत्रपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बावली, मौहर सिंह पुत्र रामश्नेही आदि लोगों की वरासतेें करा दी गयी है।
ग्राम प्रधान बावली द्वारा रास्ते के सम्बन्ध में दो शिकायतें दी गयी है, जिनका निस्तारण किया जा रहा है। विकास विभाग से सम्बन्धित 01 शिकायतें प्राप्त हुई। 02 शिकायतें खेत की पैमाइश से सम्बन्धित प्राप्त हुई, जिसमें नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गये। एडीएम प्रशासन ने जनचौपाल के दौरान शीतलहरी से बचाव हेतु पात्र व्यक्तियों को कम्बल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सकीट, तहसीलदार सीपी सिंह, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पंचायत सचिव, क्षेत्रीय लेखपाल एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।