एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देशन में एन्टी रोमियों टीम ने चलाया नारी सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण अभियान

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देशन में एन्टी रोमियों टीम ने चलाया नारी सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण अभियान,सशक्तिकरण अभियान में बालिकाओं/महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत गाँव, कस्बा,स्कूल,बैंक आदि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण कर किया जागरूक,मिशन सक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर-1090, 181,1098 आदि हेल्पलाइन के बारे में किया जागरूक,एटा जनपद के मामला।