August 8, 2025

मऊरानीपुर के गांव में मेंड़की में आज यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत हुई

 मऊरानीपुर के गांव में मेंड़की में आज यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत हुई

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–मऊरानीपुर के गांव में मेंड़की में आज यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत हुई जिसमें अघोषित विद्युत कटौती, गांव में लगे विद्युत लाइन के जर्जर तार बदलवाए जाने गांव में साफ सफाई सम्मान निधि बीमा क्लेम पुलिया निर्माण वृद्धा पेंशन कमरतोड़ महंगाई किसान कर्ज माफी को लेकर आज पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी बात रखी। किसानों ने पंचायत में बताया साहब सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा गांव में आने जाने के लिए हाईवे से मेंड़की गांव को आने के लिए एक पुलिया पड़ती है जो बहुत ही सकरी बनी हुई है जिससे भारी वाहन नहीं निकल पाते हैं जिससे सामान लाने ले जाने में बहुत परेशानी होती है किसानों ने कहा साहब इस कमरतोड़ महंगाई में रोजमर्रा में प्रयोग आने वाली सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं हमारी उपज के दाम घट गए कर्ज बढ़ता जा रहा है इस महंगाई में बच्चों को पढ़ाना शादी ब्याह करना घर का खर्च चलाना अब मुश्किल हो गया भाजपा सरकार कह रही थी 2022 में किसानों की आय दुगनी करेंगे,साहब किसानों की आय दुगनी नहीं हुई महंगाई दुगनी हो गई, हम लोगों ने खरीफ फसल में मटर की फसल बोई थी जिसका बीज हम लोगों ने ₹6500 से लेकर ₹7000 कुंटल खरीदा था आज हमारी मटर मंडियों में 35 सौ से ₹3800 कुंतल बिक रही है हमारी लागत नहीं निकल रही है आज पंचायत में किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से कृषि ऋण माफ करने की मांग जोरशोर से उठाई किसानों ने कहा डेढ़ माह से गांव में सफाई कर्मी नहीं आया है गांव की नालियां बंद हो गई है मच्छरों का आतंक है बिजली गायब है लोग बीमार हो रहे हैं कोई सुन नहीं रहा।
किसानों ने गांव आने जाने के लिए रास्ते में पड़ने वाली पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा शासन द्वारा चलाई जा रही योजना किसानों तक ना पहुंचना दुखद आज किसान कर्ज में डूबा हुआ है महंगाई चरम पर है किसान कर्ज चुका नहीं पा रहा है विद्युत कटौती खून के आंसू रुला रही है सरकारी योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच रही है केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों का कर्ज माफ करें। परिहार ने कहां इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है चाहे शहर हो चाहे गांव हो अंधाधुन्द विद्युत कटौती की जा रही है आम जनमानस खून के आंसू रो रहा है विद्युत विभाग कटौती बंद नहीं करता तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से मोतीलाल तिवारी राजभर कोरी लल्लू श्रीवास गुरुदयाल रतिराम अहिरवार धनीराम अहिरवार चंद्र पाल पाल नारायण दास अहिरवार आलम कोरी गणेश प्रसाद रतीराम रिंकू खेवारिया रामदीन कुशवाहा भज्जू कोरी श्याम बिहारी बृशभान श्रीवास लालचंद आर्य अमर सिंह पटेल बंटे श्रीवास वृंदावन श्रीवास मुन्ना लाल यादव बालकृष्ण विनोद तिवारी विनोद झा प्यारेलाल बेधड़क बिहारी सिंह तोमर हरीश चंद्र मिश्रा शेखर राज बड़ोनिया शिवनारायण सिंह परिहार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in