August 9, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी ने विकासखंड मऊरानीपुर के ग्राम घाट लहचूरा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी ने विकासखंड मऊरानीपुर के ग्राम घाट लहचूरा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी ने विकासखंड मऊरानीपुर के ग्राम घाट लहचूरा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

जल को बनाया नहीं जा सकता, जल का संरक्षण किया जा सकता है। वर्षा की एक-एक बूंद अमृत के समान है

जनपद में समस्त निर्माणाधीन अमृत सरोवर पर कार्य जल्द पूर्ण करने की दी गई जिम्मेदारी

मनरेगा के समस्त श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि श्रम विभाग की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा सके

अमृत सरोवर को रमणीय स्थल बनाया जाए, चारों वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश

अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी किया औचक निरीक्षण, बच्चों से किया संवाद

शैक्षिक स्तर जानने के लिए पूछे विज्ञान गणित व अंग्रेजी के प्रश्न बच्चों के उत्तर पाकर की प्रसन्नता व्यक्त

मध्यान भोजन की ली जानकारी, मीनू के अनुसार भोजन बनाए जाने के दिए निर्देश, बच्चों से गुणवत्ता की ली जानकारी

    जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केन्द्र/प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इन सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है। लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुये तालाबों का जीर्णोद्वार/नए तालाबों का निर्माण अमृत सरोवर योजना के अर्न्तगत कराया जा रहा हैं। जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।  
 
    जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार ने आज विकासखंड मऊरानीपुर के ग्राम घाट लहचूरा में अमृत सरोवर योजना के अतंर्गत निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि तालाब को रमणीय क्षेत्र के रूप में बनाया जाना है अतः शोभा कार पौधों के साथ-साथ ऐसे पौधों का भी रोपण किया जाए जो वहां के केयर टेकर की आय का जरिया बने। 
        उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद में बड़ी संख्या में अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। सभी अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य युद्ध गति से किया जाए ताकि वर्षा जल की एक एक बूंद का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहाँ पर तालाब हैं, उन्हीं तालाबों का इस योजना के तहत जीर्णोद्धार कराया जा रहा है तथा जहाँ पर बड़ा तालाब नहीं है वहाँ पर नये तालाब का निर्माण अमृत सरोवर के रूप में किया जा रहा है। 
    उन्होंने ग्राम घाट लहचूरा के अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों से संवाद स्थापित किया। काम कर रहे श्रमिकों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग में आप अपना पंजीकरण करा लें ताकि श्रम विभाग की अनेकों लाभकारी योजनाओं का आप लाभ प्राप्त कर सकें उन्होंने वीडियो को श्रम विभाग में पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए। सैनिकों से बात करते हुए उन्होंने समय से पारिश्रमिक प्राप्त होने की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है, जो उसे ससमय प्रदान की जाए। उन्होंने कार्यस्थल पर पेयजल और छाया की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    जिलाधिकारी ने कहा कि  तालाबों में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के चारो ओर पाथ, ऊंची दीवार के साथ रैम्प सीड़ी युक्त, आउट लेट/इन लेट व तालाब के चारो ओर तार के माध्यम से फेसिंग का कार्य कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त बैठने के लिए बेंच और ध्वजारोहण हेतु भी एक पक्का स्थान बनाया जाएगा, जहां पर गणमान्य जनों द्वारा गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य समारोह पर ध्वजारोहण किया जा सके।
     अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय घाट लहचूरा ब्लॉक मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक का निरीक्षण किया, और कक्षा 5,कक्षा 6, कक्षा 7 के बच्चों से वार्ता की। कक्षा 7 के बच्चों से पुस्तक के पाठ पढ़ने को कहा इसी प्रकार कक्षा 6 के बच्चों से अंग्रेजी में नाम ,पता पूछा कक्षा एक के छोटे बच्चों से उनका नाम पूछा बच्चों ने  सभी सवालों का जवाब अच्छे से दिया।जिलाधिकारी ने बच्चों को कहा कि आप लोग मेहनत से पढ़ें तथा स्कूल नियमित रूप से आया करें। इसके बाद स्कूल की पेयजल व्यवस्था, शौचालय, स्मार्ट क्लास ,एवं रसोईघर चेक किया। रसोई घर में जाकर बनने वाली सब्जी तथा भोजन में डालने वाले तेल को चेक किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा एवं पोषण युक्त भोजन मिलना चाहिए। 
      निरीक्षण के दौरान स्कूल की व्यवस्था को देख संतुष्ट नजर आए, उन्होंने बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अभिभावकों से अवश्य संवाद बनाए रखें ।
     इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर  मृत्युंजय नारायण मिश्रा, खंड विकास अधिकारी  गणेश वर्मा, ग्राम सचिव, जे0ई0, ग्राम प्रधान, बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Bureau