राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यरो के तत्वावधान में पुलिस स्मृति दिवस पर थाना परिसर में पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस थाने के सम्मानित किया गया

गुरसरांय/झांसी:(सुल्तान आब्दी)–राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यरो के तत्वावधान में पुलिस स्मृति दिवस पर थाना परिसर में पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस थाने के सम्मानित किया गया। भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय विधायक ने थाना स्टाफ को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा चौबीस घंटे सेवा में तत्पर रहने के लिए उनकी प्रसंशा की।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि पुलिस निरंतर समाज की सेवा में तत्पर रहती है , और जो भी समस्याएं सामने आती हैं उनका निवारण करने का पूरा प्रयास करतीहै।त्योहारों को अपने घर ना जा कर परिवार का त्याग कर समाज की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय ना हो तथा सभी को न्याय मिले हम लोगों का कर्तव्य है ।हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण यादव ने कहा कि पुलिस का उत्साहवर्धन करना उन्होंने कहा समाज को बदलना होगा।
पुलिस की मदद करें भाई चारा की समाज में स्थापना करें पुलिस का सम्मान ही पूरे देश का सम्मान है।कार्यक्रम के संयोजक अपराध नियंत्रण के ब्लॉक अध्यक्ष राम नारायण पस्तोर ने कहा कि पुलिस दीपावली रक्षाबंधन त्योहारों पर परिवार का त्याग करके समाज सेवा में लगे रहते है उनका सम्मान सभी देशवासियों का सम्मान है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुकदेव कुमार व्यास ने कविता के माध्यम से कहा कि देश की आजादी क्रांति में सिपाही मंगल पाण्डेय का ही पहला योगदान रहा।उन्होंने कविता शहीदों की शहादत को सपूतो याद करना है प्रस्तुत कर शहीदों को याद किया।