August 9, 2025

हिन्दु जागरण मंच के तत्वाधान में संरक्षक मंण्डल व संगठन के महत्वपूर्ण आयामों के सदस्यों की घोषणा की गई।

 हिन्दु जागरण मंच के तत्वाधान में संरक्षक मंण्डल व संगठन के महत्वपूर्ण आयामों के सदस्यों की घोषणा की गई।

मानवता की सच्ची सेवा ही राष्ट्र धर्म है: डॉ. संदीप सरावगी

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–सिद्धेश्वर मंदिर प्रागण में स्थित वार्ष्णेय मंदिर में हिन्दु जागरण मंच के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक नीरज गुप्ता द्वारा की गयी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा० संदीप सरावगी रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष ने संगठन में संरक्षक मंण्डल की उपयोगिता एवं उनसे मिलने वाले भविष्य के लाभ के बारे में विस्तार से बताया साथ ही महिला स्वाभिमान एवं सुरक्षा के लिए महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी ढंग से अपनी योजना रक्खी। इसी क्रम में संगठन में आज महिलाओं ने बढ़-चड कर हिस्सा लिया। जिसमें वन्दना पुरवार, मधु पासी, रेनू प्रजापति की भूमिका मुख्य रही। संरक्षक मण्डल में पुरूषोत्तम स्वामी, बाला प्रसाद पटेल, श्रीराम मोदी, इं. मुकेश गुप्ता, डा० प्रमोद गुप्ता, डा०डी०के० ओमर, आर०के० जैन को नामित किया गया। इनको शाल, पगड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। संगठन के आयामों के अर्न्तगत श्री शील कोपरा (सम्पर्क), रवि खटीक (युवा), लोकन्द्र कुलश्रेष्ठ (विधि प्रकोष्ठ) वन्दना पुरवार (महिला), धरणेन्द जैन (आर्थिक व्यवस्था), संदीप गोस्वामी (कार्यालय) निलय बोस ( प्रचार), दीपेन्द्र सिंह राजावत, रानू साहू ( सूचना संग्रह) का कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक श्री जयदीप खरे द्वारा एवं आभार पुरुकेश अमरया एवं कार्तिक्रय पचौरी द्वारा किया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in