स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नेशनल पी जी कालेज भोगांव के परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

भोगांव/मैनपुरी:–स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नेशनल पी जी कालेज भोगांव के परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान।
स्वच्छता अभियान में एन०सी०सी० कैडेट्स ने आने जाने वाले सभी लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया और अपने आस पास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखने को कहा प्राचार्य डा एस के एस यादव ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि आप जिस जगह गाँव या शहर में रह रहे हो उस जगह और आस पास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखे और आस पास के लोगों को भी जागरूक करे।
स्वच्छ भारत अभियान में एनसीसी सहायक अधिकारी एसपी सिंह, डा अवधेश कुमार, संजय सक्सेना, और एनसीसीकैडेट्स कुमारी स्वार्थी, माधुरी, सोनी, सौरव यादव, प्रखर यादव,मोहम्मद साहिर, आन्नद कुमार, अवनीश कुमार, अमित कुमार, शाहनिहाल हुसैन,निखिल सिंह,दुष्यंत सिंह,सचिन कुमार, दिलीप कुमार, नवीन, धर्मवीर सिंह, प्रशांत राजपूत, सुधान्शु वर्मा,रोहित शाक्य, अभिषेक कुमार, शिवम, अमन कुमार आदि एनसीसीकैडेट्स मौजूद रहे।