अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस पलटी

सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता महताब आलम)–
अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस पलटी ।।
20 से अधिक यात्री हुए घायल,इलाज के लिए भेजा जा रहा अस्पताल।।
बेस्टीज कम्पनी की मीटिंग में जा रही थी बस।।
मौके सीओ बाँसी देवी गुलाम व कोतवाली निरीक्षक बेद प्रकाश श्रीवास्तव व खेसरहा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की टीम के साथ स्थानीय लोग राहत बचाव में जुटे।।
बाँसी से खलीलाबाद मार्ग पर चुटी पुलिये के पास की घटना।।