अवागढ़ में अनियंत्रित बाइक सवारों ने ट्रक में मारी टक्कर 3 लोग हुए घायल,
एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–ट्रक चालक के साथ की मारपीट घटना सुबह 9:00 बजे के करीब की है जहां एटा की तरफ से टूंडला की तरफ जा रहे कंटेनर में बाइक सवारों के द्वारा फरिया मोड़ के पास पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी जिससे तीनों ही बाइक सवार घायल हो गए वही आक्रोशित बाइक सवारों के समर्थकों व अन्य परिजनों के द्वारा ट्रक में तोड फोड शुरू कर दी और ट्रक चालक के साथ दबंगई के साथ मारपीट की गई है बताया गया हैं बिनेश यादव, अनुज रामबिरेश निबासी भरकना तीनो घायल हों गये जिसमे एक को डाक्टरी के लिए आगरा भेजा गया वहीं मौके पर पहुंची थाना अवागढ़ पुलिस के द्वारा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया वहीं मोके पर थाना प्रभारी फूल चन्द्र पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया।