August 9, 2025

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

 अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)- थाना सदरपुर क्षेत्रांतर्गत बिसवा महमूदाबाद मार्ग के पट्टी गांव के सामने बुधवार की रात करीब 11बजे व शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे दूध लदी व प्लाई भरी दो पिकप सड़क पर गिट्टी पड़ी होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ पलट गई मगर किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार लखीमपुर के बालाजी टिंबर स्टोर से आनंद कुमार पिकप में प्लाई भरकर एम के इंटर प्राइजेज अंबेडकरनगर जा रहा था की रात करीब 11बजे उसकी गाड़ी बिसवा महमूदाबाद मार्ग के पट्टी गांव के सामने सड़क पर पड़ी गिट्टी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ पलट गई वही लखनऊ से संजय कुमार अमूल दूध के कंटर पिकप में भरकर महमूदाबाद को लिए जा रहा था उसकी भी पिकप उसी जगह पर अनियंत्रित होकर सुबह करीब चार बजे पलट गई जिससे सड़क पर काफी समय तक जाम लगा रहा । मगर दोनो गाड़ियों के ड्राइवर समेत किसी के कोई चोट नहीं लगी और बड़ी घटना होने से बच गयी।

Bureau