September 19, 2025
Breaking

यूपी एम पी में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,पकड़े गए चोरों ने खोले राज नगर व क्षेत्र में चोरी को दिया करते थे अंजाम

 यूपी एम पी में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,पकड़े गए चोरों ने खोले राज नगर व क्षेत्र में चोरी को दिया करते थे अंजाम

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की धर पकड़ के लिए निर्देशित किया क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अरुण कुमार चौरसिया के प र्वेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज सुबह कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर थी तभी उन्हें रेलवे पुल के नीचे दो व्यक्ति छिपे नजर आए पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम ख्याली कुशवाहा पुत्र चंद्रभान निवासी बेलाताल थाना कुलपहाड़,अजय खंगार पुत्र चतुर्भुज निवासी कुरैचा बताया पुलिस को संदेह होने पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चोरी करने के उपकरण मिले तथा चोरी का सामान पूछा तो रेलवे स्टेशन के पास बनी मस्जिद के पीछे कचरा के ढेर में छिपा हुआ सामान बरामद किया जिसमे ख्याली के निशान देही। ओर चार सो नगद रूपया,काले धातु का सरिया तथा चार जोड़ी सफेद धातु की पायल,अजय के पास से एक अदद देशी तमंचा,एक जिंदा कारतूस,छे सो साठ रूपया,एक मंगल सूत्र पीले धातु काली मोतियों सहित तथा चार जोड़ी पीले धातु कान के बाले सामान में एक सम्रसेविल,एक पीतल कलस,एक थाली एक कटोरी, पीतल की तीन स्टील की प्लेट,एक फ्राई दान,दो एल सी डी टीबी ग्रामीण पुलिस अधिक्षक नेपाल सिंह ने बताया अजय के विरूद्ध यूपी एम पी में अठारह मुकदमा दर्ज हे ख्याली कुशवाहा के विरूद्ध यूपी एम पी में पाच मुकदमे चल रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in