March 15, 2025

दो शातिर ई-रिक्शा चोर चोरी की 2 ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार

 दो शातिर ई-रिक्शा चोर चोरी की 2 ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार


बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)-बिजनौर की स्वाट सर्विलांस व चांदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो शातिर ई-रिक्शा चोर चोरी की 2 ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार दोनों ई-रिक्शा चोर मिलकर ई-रिक्शा को पोस्टर चिपकाने आदि के लिए किराए पर लेते थे नशीला पदार्थ मिलाकर रिक्शा चालक को खिला देते थे और उसकी ई रिक्शा को चोरी करके ले जाते थे।

दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना चांदपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान फ़ैज़ीपुर रोड पर केले के गोदाम के पास दो अभियुक्तों अब्दुल रहमान निवासी मोहल्ला कटारमल व सुनील निवासी ग्राम महमूदपुर को थाना चांदपुर ने चोरी की दो ई रिक्शा सहित गिरफ्तार किया गया ।

जिनसे पूछताछ में पता चला है कि वह दोनों मिलकर ई-रिक्शा को पोस्टर चिपकाने आदि के लिए किराए पर लेते थे और उस पर जगह-जगह घूमते थे 2-4 घंटे के बाद भूख का हवाला देकर खाने के लिए जो सामग्री लेकर आते थे उस में नशीला पदार्थ मिलाकर रिक्शा चालक को खिला देते थे और उसकी ई रिक्शा को चोरी करके ले जाते थे चोरी के बाद ई रिक्शा को कम दामों में बेच देते थे चोरी की बरामद ई रिक्शा में से एक ई रिक्शा 20 मई को रोडवेज बस अड्डा चांदपुर के पास से चोरी की गई थी दूसरी रिक्शा को उन्होंने स्योहारा क्षेत्र के सरकड़ी नहर के पास से चोरी की थी।


डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना खुलासा करते हुए बताया कि बिजनौर पुलिस और चांदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने ई-रिक्शा चोर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनको गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है।

Bureau