थान गांव क्षेत्र में दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर दो बहनों की मौत

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-जिले के थाना थानगांव इलाके में कच्ची दीवार गिरने से दो बहनों की मलबे में दबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इलाके के गांव चौकीदार पुरवा निवासी शाफिया (5) और महक (3) कच्ची दीवार के नीचे बैठी हुई थी। गुरुवार सुबह अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। दोनों बहने मलबे में दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को निकालने का प्रयास किया।
घटना की सूचना पाकर ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और मलबा हटाने का प्रयास करने लगे। जब तक मलबे को हटाया जाता तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचायत नामा कराया है। एसओ फूलचंद सरोज ने बताया कि मलबे को हटाकर पंचायत नामा किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।