सड़क हादसे में दो की मौत

धामपुर/बिजनौर:(मोहम्मद शाहरुख नहटौर)–झालू नेहटौर रोड पर बीती रात हुआ भयानक सड़क हादसा दो की मौत, आपको बता दें बिजनौर में झालू नेहटौर रोड पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में घायलों को किसी तरह अस्पताल भिजवाया, जहां रास्ते में दोनों ने ही दम तोड़ दिया, यह हादसा नेहटौर रोड पर स्थित मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के पास हुआ, बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह 48 वर्षीय पुत्र सुखराम सिंह गांव बसावंतपुर नेहटौर और हर्षित 20 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र निवासी पैजनिया बाइक से गांव पाली में अपनी रिश्तेदारी के यहां गए हुए थे,जहां देर रात दोनों बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही वह मॉडर्न एरा स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जहां इस हादसे में दोनों बाइक सवार फूफा और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई, वही इस हादसे में हुई दोनों की मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, फिलहाल दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, और आगे की कार्यवाही की जा रही है।