इलाज के दौरान मासूम सहित दो की मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरेशी)–महोबा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हड़ौरा निवासी तीन वर्षीय मासूम की सुबह अचानक हालत बिगड़ गई तेज बुखार व उल्टी होने पर परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह मुख्यालय के भटीपुरा निवासी पैंतालीस वर्षीय रन्नो राठौर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।