स्कूल की छत का प्लास्टर टूटने से दो छात्राएं घायल

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)- जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद शिक्षण कार्य के दौरान अचानक प्लास्टर टूटकर गिरने से दो छात्राएं घायल छात्र छात्राओं में मचा हड़कंप प्रधानाध्यापक द्वारा घायल छात्राओं को उपचार के बाद घर भिजवाया गया उधर घायल छात्रा की मां ने प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाकर उपचार में भी लापरवाही का आरोप लगाया कहा जान लेबा हादसाऔर बेटी घायल हुई उसे सूचना तक नही दी गई विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर तराई जहां शुक्रवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय में स्थित अतिरिक्त कक्ष जहा कक्षा 4 के 22 छात्र छात्राये पढ़ रहे थे अचानक छत के एक कोने से प्लास्टर का टुकड़ा टूट कर बच्चों के उपर गिर पड़ा इस घटना में दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी छात्र छात्राओं ने कमरे से भगाकर अपनी जान बचाई बताया गया है विद्यालय में कुल 4 कक्ष है जिसमें दो अतिरिक्त कक्ष हैं विद्यालय में 119 छात्र- छात्राओं का पंजीकरण है जबकि शुक्रवार को 90 छात्र छात्राओं की आमद हुई थी अतिरिक्त कक्ष नंबर 2 में कक्षा 4 के 22 छात्र क्षत्राओ को प्रधानाध्यापक राकेश कुमार द्वारा पढ़ाया जा रहा था अचानक अतिरिक्त कक्ष की छत के कोने से एक प्लास्टर का बड़ा सा टुकड़ा छात्राओं के ऊपर गिरा जिससे दो छात्राएं लहूलुहान हो गई इस घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया घटना के बाद भयभीत शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं सभी ने भागकर अपनी अपनी जान बचाई छात्राओं में सोनम पुत्री ब्रखलाल सुधाकुमारी पुत्री कश्मीर सिंह निबासी काजी नगला मजरा रसीदपुर तराई घायल हो गयी जिन्हें प्रधानाध्यापक द्वारा सीएचसी शमसाबाद में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के बाद घर भिजबा दिया गया प्राथमिक विद्यालयरसीदपुर तराई जहां बर्तमान में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सहायक अध्यापक भुवनेश कुमार शिक्षामित्र उमेश कुमार तथा उषा देवी हैं कोरोना काल में मरम्मत का कार्य कराया गया था मालूम रहे सरकार भविष्य के हादसों को रोकने के लिये तमाम कोशिशे कर रही है नए नए भबनो का निर्माण कराया जा रहा है मगर अधिकारियों की।लापरबाही के चलते आज भी भबनो के ढहने या लेंटर का मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही है बिकास खंड शमसाबाद में ऐसे तमाम विद्यालय हैं जो बरसों पुराने होने के कारण बच्चों के लिये कब्रगाह बनाते हैं प्रशासन को चाहिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बरसों पुराने जर्जर भबनाओ का निरिक्षण कराया जाए किसी की जान जाए इससे पहले जर्जर भवनों को धवस्त कराकर खत्म कराया जाए जिससे किसी के घर का चिराग बुझने से बच सके बच्चों ने जानकारी दी की कुछ दिन पूर्व भी प्लास्टर ऊपर से गिरा था लेकिन टीचर ने फिर भी वहां बैठाया बीएसए से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है और बीएसए ने प्रधानाध्यापक से कहा की बच्ची का ख्याल रखा जाए और उसको रोज आ कर दवा दिलवाई जाए।