September 19, 2025
Breaking

ट्रैक्टर, ट्राली पलटने से दो की मौत,जिले के थाना मदनपुर मे हुआ बड़ा सड़क हादसा एक़ महिला औऱ एक़ बालक की मौके पर मौत,

 ट्रैक्टर, ट्राली पलटने से दो की मौत,जिले के थाना मदनपुर मे हुआ बड़ा सड़क हादसा एक़ महिला औऱ एक़ बालक की मौके पर मौत,

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–एक़ दर्जन से अधिक घायल,घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मडावरा लाया गया,जहाँ से लगभग एक दर्जन घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है जहाँ पर उन सभी का उपचार चल रहा है।


थाना मदनपुर अंतर्गत पिपरट और जलंधर के बीच की है यह घटना यह सभी लोग मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम हड़ली के बताए जा रहे है जो ललितपुर जिले के अन्जनी मिता मंदिर आए हुऐ थे मंदिर से दर्शन करने के बाद जब सभी लोग अपने घर वापस लौट रहे थे कि थाना मदनपुर अंतर्गत ग्राम पिपरा और जालंधर के बीच एक ट्रैक्टर दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और पलट गया जिसमें एक बच्चे एवं महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल है घटना की सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को हुई तो घटना स्थल का जायजा लिया वही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्सालय पहुंच गए जहां पर मरीजों का हाल जाना एवं अच्छे से अच्छे उपचार के लिए जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देशित भी किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in