March 15, 2025

पेड़ पर लटके मिले दो शव

 पेड़ पर लटके मिले दो शव

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–- बिजनौर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या दोनों के शव पेड़ से लटके मिले एसपी ग्रामीण व क्षेत्र अधिकारी चांदपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया 4 दिन से थे युवक युवती लापता

दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के निवासी युवक कितांशु चौहान-युवती प्रियांशी के शव फीना के जंगल में पेड़ से लटके मिले पुलिस के अनुसार दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव के आसपास से जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली है सतपाल सिंह ने अपनी पुत्री प्रियांशी चौहान की 4 दिन पूर्व लापता होने की गुमशुदगी स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी एसपी ग्रामीण राम अर्ज और क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया चांदपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया गया है और अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in