दों दिन पूर्व गणेश बिसर्जन के दौरान हजारा नहर में डूबे नगरपालिका कर्मचारी का आधा शव PAC गोताखोरों ने बाहर निकाल कर किया बरामद

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–दों दिन पूर्व गणेश बिसर्जन के दौरान हजारा नहर में डूबे नगरपालिका कर्मचारी का आधा शव PAC गोताखोरों ने बाहर निकाल कर किया बरामद,आधे शव को मगरमच्छों ने खाया,पुलिस और PAC के गोताखोरों के सहयोग से बाहर निकाला,दों दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोर और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद नगर पालिका कर्मचारी का नहर से आधा शव निकाला बाहर,कस्वा मारहरा के मोहल्ला सराय मीरा से गणेश बिसर्जन करने गए थे मृतक और अन्य लोग,मृतक नगर पालिका कर्मचारी विकास पुत्र अनार सिंह बताया जा रहा है,थाना मिरहची क्षेत्र के हजारा नहर में डूबा था नगर पालिका कर्मचारी विकास,जिला फिरोजाबाद थाना एका के गाँव झाल गोपालपुर के पुल से गोताखोरों ने शव को नहर से बाहर निकाला।