August 9, 2025

दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर 4 लाख रुपये

 दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर 4 लाख रुपये

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (एकरार खान)–जहां आज ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर 4 लाख रुपये लूट लिये। एसपी ने बताया की लूट कितने की हुई है ये नही पता चल पाया है पर केंद्र संचालक के अनुसार उससे 4 लाख की लूट हुई है।मामला बिरनो थाना क्षेत्र के इनवा चट्टी का है।ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामाशीष यादव ने बताया कि वो अपने घर से 4 लाख रुपये लेकर अपने केंद्र पर जा रहा था।अभी वो पहुंचा था कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर उसके हाथ से बैग छीन लिया और लेकर फरार हो गये।साथ ही उसका लैपटॉप भी छीन ले गये।फिलहाल एसपी ने लूटकांड के खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in