बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बीबीए के छात्र की सीने में गोली मारकर फरार हो गए इलाज के दौरान छात्र की अस्पताल में मौत

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–-दिनदहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बीबीए के छात्र की सीने में गोली मारकर फरार हो गए इलाज के दौरान छात्र की अस्पताल में मौत हो गई वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसरों की टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल कर अज्ञात बदमाशों के लिए तीन टीमें लगा दी हैं पुलिस के अफसर जल्द हत्या का खुलासा करने की बात बयां कर रहे हैं।
–
यूपी के बिजनौर में हादसा उस वक़्त हुआ जब बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र शामी अपनी सहपाठी के साथ कृष्णा कॉलेज से क्लास देकर अपने घर की और जा रहा था कि इसी दौरान कॉलेज से चंद कदम की दूरी पर बाईक पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने शामी छात्र के सीने में कई गोली दागकर मौका ए वारदात से फरार होने में कामयाब हो गए तो वही घटनास्थल पर पहुँची भारी फोर्स सीसीटीवी कैमरे में खागलने के साथ कई पहलुओं से जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।पुलिस के अफसरों ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी है पुलिस के अफसर छात्र की हुई हत्या का जल्द खुलासा करने की बात बया कर रहे है।हालांकि अभी पुलिस व म्रतक छात्र शामी के साथ उसकी सहपाठी इस नतीजे पर नही पहुँच पाए है कि आखिर हत्या के पीछे की वजह क्या है ।