ऑपरेशन शिकंजा के तहत तमंचे सहित दो गिरफ्तार

एलाऊ/मैनपुरी:(दिलनवाज) – थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव नंगला केल निवासी रामप्रकाश पुत्र करन सिंह को गस्त के दौरान देर शाम एसआई अजय मलिक ने पांच वर्ष से फरार चल रहे। आरोपी को तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। आरोपी डकैती के मामले में पांच वर्षों से वंचित चल रहा था। इसी क्रम में एसआई प्रवीन चौधरी ने थाना क्षेत्र के गांव बखतपुर निवासी रजनेश पुत्र शेर पाल सिंह को गश्त के दौरान देर शाम गांव के समीप तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। आरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेजा गया।