August 11, 2025

200 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो गिरफ्तार

 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के निष्कर्षण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 10 जून 2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकारण बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना भीरा पर आबकारी अधि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्न है,राजेश कुमार पुत्र स्व0 हरिओम धानुक,राधेश्याम पुत्र बाबूराम प्रजापति निवासी ग्राम चकपसियापुर थाना भीरा जनपद खीरी,बरामदगी 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण,अभियुक्तगणों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग,मु0अ0सं0 275/2022 धारा 60(2) इएक्स एक्ट व 272 भादवि0 थाना भीरा खीरी,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम,उ0नि0 राजेश कुमार यादव,उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार सिंह,उ0नि0 प्रदीप कुमार,हे0का0 सत्यप्रकाश पटेल,का0 संजीव कुमार,का0 धीरेंद्र कुमार,का0 अमित कुमार आदि शामिल रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in