September 19, 2025
Breaking

चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार

 चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर:(नूरुद्दीन)- पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।दिये गये निर्देश के क्रम में थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 02 अभियुक्तों संजय कुमार पुत्र हरिप्रसाद लोनिया नि0 औरीशाहपुर थाना तंबौर जनपद सीतापुर एहसान पुत्र महीन नि0 मो. सिर्सटोला थाना तंबौर सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। अभियुक्तों के पास से एक अदद सव्वल,एक अदद पेचकस,एक अदद प्लास,एक टार्च बरामद हुआ है।

अभियुक्त संजय उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस 12 बोर भी बरामद हुआ है। इस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 240/22 धारा 401 भा.द.वि. व अभियुक्त संजय उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 241/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त संजय उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना तंबौर, बिसवां, रेउसा व मानपुर पर चोरी नकबजनी जैसे आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Bureau