बरेली जंक्शन पर टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को दिया था धक्का , इलाज दौरान मौत

फौजी को गंभीर हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती, फौजी की इलाज के दौरान मौत
टीटीई के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्ज, टीटीई अभी भी फरार चल रहा है
आर्मी अधिकारियों ने तत्काल इलाज के लिए उसको मिलिट्री अस्पताल कैंट में भर्ती कराया जहा सोनू सिंह ने बीती देर रात दम तोड दिया । वही सोनू सिंह की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया ।
सोनू सिंह के भाईयो ने अफसोस जताते हुए कहा की अभी तक आरोपी टीटीई फरार है उसको पकड़ा नही जा सका है इसके बाद भी इसको अपने देश की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है आरोपी को सख्त सजा मिलेगी और उनको न्याय मिलेगा। मृतक सोनू सिंह फौजी के भाई का कहना है जब एक आर्मी जवान के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया है तो आमजनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा ये गौर करने वाली बात है । सोनू 8 भाई-बहन है सोनू भाइयों में दूसरे नंबर का था सोनू सिंह की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है।