होमगार्ड का एक जवान दबंगों से परेशान होकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में फफक कर रो पड़ा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–योगीराज में बड़े-बड़े अपराधियों में खौफ पैदा किए जाने के दावों के बीच पुलिस के अभिन्न अंग माने जाने वाले होमगार्ड का एक जवान दबंगों से परेशान होकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में फफक कर रो पड़ा। होमगार्ड का कहना था कि दबंगों ने उसके भाई को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा तथा उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह पूरा मामला एरच थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सगोली में रहने वाले होमगार्ड के जवान हरि प्रकाश का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास अपनी व्यथा लेकर आये हरि प्रकाश ने बताया कि उसी के गांव के आधा दर्जन से अधिक दबंग आए दिन उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करते हैं। पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा उसे इसी प्रकार से परेशान किया जा रहा था, जिसके संबंध में उसने एक थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन वहां उसका राजीनामा करवा दिया गया। हरि प्रकाश के अनुसार वह अपर आयुक्त प्रशासन के यहां ड्यूटी कर रहा है। आज जब वह अपनी ड्यूटी पर था, तभी बच्चों ने फोन कर उसे सूचना दी कि विपक्षी उसके छोटे भाई हरप्रसाद को जबरन अपने साथ घर ले गए तथा मारपीट करते हुए हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया। जब उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ छेड़खानी की गई। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके भाई को मुक्त कराया, लेकिन दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। होमगार्ड के जवान ने एसएसपी से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार की है।