त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।दिलाई गई शपथ

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)-त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम केन यूनियन हॉल बिसवां में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ ओम उच्चारण के साथ जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को प्रांत संगठन मंत्री राजेश का पाथेय प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बजरंग दल का जन्म सन 1984 राम जानकी रथ यात्रा में हुआ। संघर्षों में जन्म और जन्म से ही संघर्ष बजरंग दल का धेय रहा है। उन्होंने कहा कि जब जब देश, समाज और धर्म पर संकट आया तो सनातन धर्म की युवा पीढ़ी बजरंग दल के रूप में अपने देश समाज और धर्म के लिए आगे खड़े हुए है।त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में त्रिशूल धारण करने वालों को शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम में विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी, जिला सुरक्षा प्रमुख आशुतोष वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।