September 19, 2025
Breaking

टीम युवा सोच के तरफ से किया गया वृक्ष रोपण

 टीम युवा सोच के तरफ से किया गया वृक्ष रोपण

भोगांव/मैनपुरी:–वृक्षों के बगैर स्वस्थ जीवन की कल्पना बेमानी है, सभी को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने जीवनकाल में कम से कम 10 पेड़ों को लगाना ज़रूरी है।


टीम युवा सोच की तरफ से नगर के प्रेमचिरैया के कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।

इस मौके पर शजर हुसैन ने कहा कि आज आधुनिकता और प्रगति की ओर बढ़ते मनुष्य लगातार प्रकृति के साथ खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे है, जिसके दुष्परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं और जिस तरीके से पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग का शिकार हो गई यह चिंतनीय है।

वहीं सैफ रजा ने कहा कि बगैर वृक्षों के बेहतर जीवन की कल्पना बेमानी है। उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्षों को लगाना चाहिए और दुसरो को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि दुनियां को विनाश से बचाया जा सकें!

इस मौके पर पठान शजर हुसैन, हाफिज सैफ रजा, मुजाहिद हुसैन, अकरम, जुबैर हुसैन, अरवाज, शरीफ चौधरी टीम के और भी सदस्य मौजूद रहें!

Bureau