दौदापुर में मंगलवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नवीगंज/मैनपुरी:(दिलनवाज)– विकासखंड बेवर के ग्राम पंचायत दौदापुर में मंगलवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रधान मंजू देवी के नेतृत्व में किया गया। आपको बता दें दौदापुर में तालाब व अंबेडकर मूर्ति स्थल पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें अनार अमरूद बकैना जामुन शीशम आदि के वृक्ष लगाए गए वृक्षारोपण प्रधान मंजू देवी व प्रधान प्रतिनिधि साहब सिंह व नरेगा की लेबर सहित लगाकर वृक्षारोपण किया गया लगभग 40 महिलाओं ने भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया लगभग दो ढाई हजार पौधों को लगाया गया।
प्रधान प्रतिनिधि साहब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया हम लोगों को वृक्षों को लगाना चाहिए हम लोगों को वृक्षों से ऑक्सीजन मिलती है फल दार ब्रक्षों से हमे फल मिलते है खुली हवा मिलती है। साथ में अपील की आम जन मानस से ज्यादा से ज्यादा ब्रक्षारोपण करे जिससे हम स्वास्थ्य रहे।
इस मौके पर पृथ्वीराज,नौरतन सिंह, तारसिंह,राजेश कुमार, प्रदीप सिंह,प्रेमपाल सिंह,हरदीप सिंह,मोहित,सुधीर, आदि लोग मौजूद रहे ।