August 9, 2025

वृक्षारोपण कायर्क्रम जन आंदोलन के रूप में किया जाए:– जिलाधिकारी

 वृक्षारोपण कायर्क्रम जन आंदोलन के रूप में किया जाए:– जिलाधिकारी

जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय भी पौधे रोपित कराए

मैनपुरी:(दिलनवाज)- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने वन महोत्सव की तैयारियों की बैठक में कहा कि वृक्षारोपण कायर्क्रम जन आंदोलन के रूप में किया जाए, अभियान में जनपद के सभी व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए, सभी विभाग वृक्षारोपण के अपने विभागीय लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूतिर् करना सुनिश्चित करें, जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वहां के छात्र-छात्राओं से पौधे रोपित कराकर बालवन के रूप में, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के विद्यालयों, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र के द्वारा अपने-अपने परिसर में युवाओं से वृक्ष रोपित कराकर युवावन के रूप में, प्रत्येक विकासखंड पर कम से कम 01-01 स्थान पर महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए देवियों को समपिर्त वृक्ष रोपित कराकर शक्तिवन के रूप में विकसित कराएं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण तिथि 05 जुलाई से पहले सभी चिन्हित स्थानों, साइड पर गड्ढा खुदान से लेकर निधार्रित मात्रा में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, सभी विकास खंडों पर कम से कम 500-500 लेबर की सूची तैयार की जाए, वृक्षारोपण तिथि को किसी भी स्थान पर लेबर की कमी न रहे, सभी लेवर के पास फावड़ा, खुरपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, 05 जुलाई को प्रातः 06 बजे से प्रत्येक साइड पर वृक्ष रोपित करने का कायर् प्रारंभ कराया जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, गांव के संभ्रांत व्यक्तियों, अन्य जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से वृक्ष रोपित कराए जाएं।


श्री सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय, सामाजिक कायर्क्रम में स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठनों, गायत्री परिवार, पतंजलि, गुरुद्वारा प्रबंध समिति, खेल संगठनों के प्रतिनिधि, युवक, महिला मंगल दलों, व्यापारिक संगठनों, एन.सी.सी., एन.एस.एस. कैडेट्स के साथ-साथ जनपद के प्रत्येक बच्चे से लेकर बुजुगर् तक की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाए, प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 01-01 पौध अवश्य रोपित करे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के प्रत्येक लाभाथीर् से 01 से 10 पौधे रोपित कराए जाएं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी वृक्ष रोपित करने वाले व्यक्ति को दी जाए ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन, बेहतर पयार्वरण मुहैया हो सके।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि वन विभाग के बाद सबसे अधिक वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य ग्राम्य विकास विभाग का है इसलिए सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखंड हेतु आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूतिर् करना सुनिश्चित करें, प्रत्येक साइड पर लिखित में कमर्चारियों की ड्यूटी लगाई जाए, किस साइड पर कौन सी लेवर रहेगी, इसका पूरा खाका तैयार कर रखा जाए ताकि वृक्षारोपण के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक से कहा कि कम से कम 100 ऐसे व्यक्ति, जिला कृषि अधिकारी कम से कम 50 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची बनाएं।

जिनके द्वारा अभियान के दौरान कम से कम 25-25 पेड़ लगाए जाएं, कृषि विभाग के दोनों अधिकारी 10 ऐसे कृषकों को भी चिन्हित करें जिनके द्वारा कम से कम 100-100 पेड़ लगाए जाएं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निदर्ेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने तहसील में नेतृत्व देकर इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें, जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक आगामी 02 दिन नियमित रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियां आयोजित की जाएं, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य वृक्षों के महत्व पर निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिला अधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर्, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली, नवोदिता शमार्, कुलदेव, सत्येन्द्र सिंह, राम नारायण, युगान्तर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

Bureau