टीआरसी लॉ कॉलेज व ग्रीन गैंग, पर्यावरण सेना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)–विकास खण्ड हरख अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाल्हामऊ परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में टीआरसी लॉ कॉलेज व ग्रीन गैंग,पर्यावरण सेना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर ग्रीन गैंग संस्थापक प्रदीप सारंग ने कहा कि जितना जरूरी पौधरोपण है उतना ही जरूरी पौध संरक्षण है। टी आर सी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अश्वनी कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ” पेड़ लगाएंगे, पेड़ लगवाएंगे,पेड़ बचाएंगे” का संकल्प भी लिया गया।इस विद्यालय परिसर में एक भी पेड़ नहीं था।
आज एक दर्जन छायादार व शोभादार पौध लगाए गए तथा पाँच दर्जन पौध जुलाई माह के पहले सप्ताह में लगाये जायेंगे, इस हेतु गड्ढे पहले ही खोद लिए जाने का निर्णय लिया गया। विधि छात्रों व पर्यावरण सैनिकों के परिश्रम को देखते हुए एक ग्रामवासी यादवेंद्र सिंह ने सभी को अपने घर बुलाया और तुरन्त मंगवाकर दही जलेबी खिलाते हुए कालेज व संस्था की तारीफ की। श्री सिंह ने कहा कि हम गाँव वालों की जिम्मेदारी होगी कि वे लगाए गए पेड़ों की देखभाल करें।
इस अवसर पर आँखें फाउण्डेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, डॉ नवीन सिंह, डॉ मंजय यादव, डॉ वीर विक्रम सिंह, शिव गोपाल पाण्डेय, ग्रीन गैंग संचालक सदस्य रमेश चंद्र रावत, प्रशिक्षु सताक्षी तिवारी, शिल्पा वर्मा, दीप माला वर्मा, मीनाक्षी त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश वर्मा, उपस्थित रहे।
शनिवार को ग्रीन गैंग, पर्यावरण सेना द्वारा वन विभाग परिसर पहुँच कर ऐसे नौ वनकर्मियों को अंगवस्त्र, पौध गमला, व प्रशस्ति पत्र देकर “पर्यावरण सैनिक” अलंकरण से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी विभागीय दायित्वों के साथ अतिरिक्त्त रुचि लेकर धरती पर हरियाली बढाने व प्रेरणादायक वातावरण बनाने में उत्कृष्ट योगदान किया है। सम्मानित होने वालों में प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहित श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अनिल कांत गुप्ता, वन दरोगा नमिता तिवारी, स्टेनो अजय कुमार, वरिष्ठ सहायक मदन पाण्डेय, वन दरोगा हरिराम यादव, वन रक्षक अर्चना वैसवार, लेखा लिपिक अमिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।