August 9, 2025

नेशनल पी जी कालेज भोगांव में वृक्षारोपण जन आंदोलन के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण का आयोजन

 नेशनल पी जी कालेज भोगांव में वृक्षारोपण जन आंदोलन के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण का आयोजन

भोगांव/मैनपुरी:(दिलनवाज)– नेशनल पी जी कालेज भोगांव में शासन के आदेश पर एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण किया प्राचार्य डा. एस के एस यादव ने वृक्षारोपण के विषय में एनसीसी कैडेट्स को बताया प्राचार्य जी ने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा रोपण करना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध रहता है प्राचार्य जी ने कैडेट्स से कहा कि पौधा लगाने के बाद उसमें समय समय पर पानी देना और उसकी देखरेख करना बहुत जरूरी है।

एनसीसी सहायक अधिकारी एस पी सिंह ने कैडेट्स को बताया कि जहाँ है हरियाली वही है खुशहाली और कैडेट्स से कहा कि आप अपने आप पास के बातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखना चाहिए है तो वृक्षारोपण बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक कैडेट्स को वृक्षारोपण करना है और उसकी देखरेख भी करनी है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य डा एस के एस यादव एनसीसी सहायक अधिकारी एस पी सिंह, डा.राजकुमार, डा.आदित्य गुप्ता, डा.अवधेश कुमार,डा.आशुतोष मिश्रा, सुरेश चन्द्र, अनुपम कुमार, अनस हुसैन, बृजेश कुमार, राम सनेही और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Bureau