बिजली के तार की करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की हुई दर्दनाक मौत

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–बिजली के तार की करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की हुई दर्दनाक मौत,बिजली का तार गिरने से दो भैंसों की हुई दर्दनाक मौत,बिजली के तार के करंट की चपेट में आयीं भैसें,पेड़ के नीचे खुली जगह में खूंटे से बंधी थी भैसें,भैंस मालिक ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप,भैंस मालिक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तार सही करने की सूचना दी थी,गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के पचपोखरा गांव का मामला।