ज़िले में पुलिस विभाग की चली तबादला एक्सप्रेस

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– ज़िले में पुलिस विभाग की चली तबादला एक्सप्रेस
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने 128 पुरुष और महिला आरक्षियों का किया ट्रांसफर
सदर कोतवाली के 15 सिपाही ,थाना सुमेरपुर के 22 सिपाही का तबादला, वही मौदहा और राठ कोतवाली में भी चली तबादला एक्सप्रेस,
बड़ी संख्या में सिपाहियों के तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप,
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने भारी संख्या में किया सिपाहियों का ट्रांसफर ।