उमराह पर जाने वाले यात्रियों को दी गई ट्रेनिंग

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–अल अंसार हज और उमरा टूर्स के बैनर तले आज उमरा पर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनिंग दी गई इस मौके पर शहर काजी मुफ्ती साबिर कासमी ने हज पर जाने वाले यात्रियों को वहां के एक-एक अरकान को बड़े ही विस्तृत तौर पर समझाया मुफ्ती साबिर कासमी ने बताया की उमराह यात्रा पर जाने वाले हाजियों को कौन-कौन से अरकान और किस-किस जगह अदा करना है इसके विषय में जानकारी दी साथ ही अल अंसार हज और उमरा टूर्स के ऑर्गेनाइजर कारी अंसार ने बताया कि इस बार उमरा टूर्स पर 72 लोगों का जत्था जा रहा है झांसी से इतनी बड़ी तादाद में पहली बार यह उमरा टूर जा रहा है जिसमें 72 महिला और पुरुष शामिल है आज की इस ट्रेनिंग कैंप में मुफ्ती साबिर कासमी के अलावा मौलाना सैफुद्दीन मौलाना एजाज मौलाना इदरीस मौलाना रिजवान मुफ्ती अनस मुफ्ती खालिद मौलाना फुरकान मुफ्ती रईस काशिफ शमीम सिद्दीकी कारी हसीब साहब हाफिज रियाज आदि मौजूद रहे।