March 15, 2025

यातायात विशाल ई-रिक्शा रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 यातायात विशाल ई-रिक्शा रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव) यातायात माह के तहतL विशाल ई-रिक्शा रैली को डीएम, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जिसमे यातायात की जन जागरूकता रैली को लेकर सभी मुख्यालय से भरूवा सुमेरपुर पहुंचे, रैली मुख्यालय के प्रमुख मार्गो से होते हुए भरुआ सुमेरपुर पहुंची जिसके बाद रैली वापस मुख्यालय पहुंची, संयुक्त तत्वाधान में यातायात माह के मद्देनजर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्यालय के पुलिस लाइन पहुंची जनजागरुकता रैली को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर यातायात प्रभारी संजय मिश्रा, सदर कोतवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे, जन जागरूकता रैली के मुख्यालय में संचालित होने वाले 200 से ज्यादा ई-रिक्शा शामिल हुए। एक किलोमीटर से अधिक लंबी रैली की सुरक्षा के लिए थाने का पुलिस बल तैनात रहा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in