पूर्व विधायक संग व्यापारियों ने की दबंगों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– के सीपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रस बहार तिराहे के पास स्थित एक दुकान पर कल शाम कुछ दबंगों ने तोड़फोड़ कर दी इन दबंगों का कहना है अपनी दुकान के अंदर से हमें रास्ता दिया जाए रास्ता ना देने की स्थिति में इन दबंगों के द्वारा आए दिन दुकान मालिक पर जबरन दबाव बनाया जाता है कल शाम इन्हीं दबंगों के द्वारा दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए उन को धमकी दी इस सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक कैलाश साहू के संग आज व्यापारी एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां एसएसपी से मुलाकात कर उन्होंने इन दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।