ललितपुर अनाज बेचकर जा रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी एक व्यक्ति की मौत तीन अन्य घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर अनाज बेचकर जा रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी एक व्यक्ति की मौत तीन अन्य घायल नेशनल हाईवे 44 पर स्टेरिंग फेल होने की वजह से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी से अनाज बेचने के बाद ट्राली में ही ईटा भरकर अपने गांव वापस जा रहे थे सभी किसान महरौनी थाना अंतर्गत ग्राम खितवांस के बताए जा रहे हैं यह सभी किसान वही हादसा सदर कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम मसौरा के निकट हुआ। मृतक का नाम शीशपाल उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम खितवास थाना महरौनी बताया जा रहा है।