सड़क पर भिड़ी दो बाइकों के बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–सड़क पर भिड़ी दो बाइकों के बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,ट्रैक्टर ट्राली के आगे जा रही थी दोनों बाइकें, बाइकों की भिड़ंत के बाद उससे बचने के चलते अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली,भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल,बुलंदशहर के बेलोन माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे घर,ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर अपने गांव जा रहे थे श्रद्धालु,सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं श्रद्धालु,सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम और सीओ सदर,घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सोरों भिजवाया,सोरों सीएचसी से गंभीर हालत में तीन लोगों को किया अलीगढ़ रेफर, अन्य घायलों का सोरों सीएचसी में चल रहा है उपचार,सोरों कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर गांव के निकट की घटना।