पकड़ा गया ट्रैक्टर चोर

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के थाना मंडावर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के ट्रैक्टर, 02 चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मण्डावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्राम ब्रहमपुरी गंगा नदी के किनारे एक संदिग्ध ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिल आते दिखी जब पुलिस टीमों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया तो दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ट्रैक्टर सवार सुमित उर्फ छंगा पुत्र नेत्रपाल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछने पर उपरोक्त तीनों वाहन चोरी के होने बताए। जिसके संबंध में थाना मण्डावर पर संबंधित धाराओं में सुमित उर्फ छंगा, सुंदर उर्फ सोनू व नीरज पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सुमित उर्फ छंगा ने पूछताछ में बताया कि मौके से फरार हुए उसके दोनों साथी सुन्दर उर्फ सोनू व नीरज निवासी ग्राम गोविन्द गढ़ उर्फ मीरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार हैं तथा वह मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। बरामद ट्रैक्टर उनके द्वारा 5 दिसंबर को थाना क्षेत्र मंगलौर जनपद हरिद्वार से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाना मंगलौर हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत है। एक मोटरसाइकिल अपाचे मार्च 2020 को थाना कालिंदीकुंज दिल्ली से चोरी की गई थी, और दूसरी मोटरसाइकिल 3 दिसंबर को थाना सिडकुल क्षेत्र जनपद हरिद्वार से चोरी की गई थी, अभियुक्त सुमित उर्फ छंगा शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध दिल्ली/हरिद्वार के विभिन्न थानों पर चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है। फरार अभियुक्त सोनू उर्फ सुन्दर व नीरज उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है।