ट्रैक्टर और बाइक की आपस में भिड़ंत एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की आपस में भिड़ंत एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर किया रेफर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के गांव जहानाबाद निवासी जयवीर और सुनील मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से जा रहे थे गंज के पास ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें जयवीर की तो मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत नाजुक देखते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है और अन्य जांच पड़ताल की जा रही है।