नगर पंचायत खीरी की उदासीनता के चलते संक्रामक रोगों से जूझ रहे हैं कस्बा वासी

खीरी टाउन खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)–कस्बा खीरी टाउन नगर पंचायत की उदासीनता के चलते संक्रामक रोगों से जूझ रहे हैं कस्बा वासी मगर नगर पंचायत है की जान बूझ कर भी अनजान बनी हुई है।
एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है बारिश को रुके हुए मगर जल भराव की स्थित ज्यों की त्यों बनी हुई है अब तो पानी सड़ने लगा है जिसकी दुर्गंध से मुहल्ला वासियों का जीना मुहाल हो गया और उस सड़ते हुए पानी मे तरह तरह के संक्रामक कीटाणु और मच्छर पैदा हो चुके हैं जो कई प्रकार की बीमारियां फैला रहे हैं।
ज्ञात हो मुहल्ला बुखारी टोला जमा मस्जिद के पीछे भुन्नी गौरी और रसूल अहमद के खाली प्लाटों मे भरा पानी जो सड़ कर न सिर्फ दुर्गंध फैला रहा बल्कि जान लेवा बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों को भी जन्म दे रहा जिस से मुहल्ला वासियों का जीना दूभर हो गया है यदि नगर पंचायत खीरी जल भराव को गंभीरता से नही लेती है तो इस भयानक परिणाम महामारी के रूप मे निकल सकते हैं।