August 9, 2025

पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 18 जून को जनपद भ्रमण पर आ रहे है

 पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 18 जून को जनपद भ्रमण पर आ रहे है

मैनपुरी:- पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 18 जून को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मा. मंत्री जी प्रातः 10.15 बजे चाॅदेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी का दशर्न- पूजन करेंगे तत्पश्चात सम्मानित नागरिकों के साथ विचार-विमशर् करेंगे, प्रातः 11 बजे नुमाईश पंण्डाल में मा. मुख्यमंत्री जी सामूहिक विवाह योजना के अन्तगर्त आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सम्मलित होंगे, 11.45 बजे शिविर कायार्लय निकट रेलवे क्राॅसिंग करहल रोड पर जन-समस्याएं सुनेंगे, 04.35 बजे ग्राम रानीपुर सगौनी निकट कीरतपुर चैकी श्री बृजेश पथरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बृज क्षेत्र के आवास पर जायेंगे, सायं 05 बजे विनायक रेस्टोरेंट ईशन पुल का उद्घाटन करने के उपरांत सायं 06 बजे ग्राम भटानी थाना दन्नाहार शंभू सिंह पूवर् प्रधान भटानी के आवास पर जायेंगे तद्ोपरांत 06.15 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।

Bureau