March 15, 2025

बिजनौर में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश

 बिजनौर में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश


बिजनौर/उत्तर प्रदेश;(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर में दो दिनों से हो रही बारिश से जहां एक और तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वही ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है बारिश की बजह से शहर के कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। कई सड़क में नाला बने होने के बाद भी पानी का समुचित निकासी नहीं हो पाती और बारिश का पानी जमा रहता है। बिजनौर में लगातार हो रही बारिश से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा और हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण खेतों में खड़ी धान की तैयार फसल गिर गई जिससे धान की फसल में भारी नुकसान होने की संभावना हो गई हैं जबकि अन्य फसलों जैसे गन्ना, सब्जी की फसल को बारिश से लाभ होगा किसानों का कहना है कि इस समय बारिश पड़ने से धान की फसल खराब हो गई हैं। धान की फसल तैयार हो चुकी है तथा फसल कटाई का काम भी शुरू हो गया था लगातार हो रही बारिश से धान की फसल में पानी भर जाएगा तो वह गल सकती है जिससे सारी फसल बर्बाद होने की संभावना हो गई हैं। तो वही गन्ने की फसल को काफी लाभ होगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in