August 8, 2025

प्रतिबंधित अल्प्राजोलम पाउडर समेत टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

 प्रतिबंधित अल्प्राजोलम पाउडर समेत टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैदिये गये निर्देश के क्रम में थाना सदरपुर द्वारा प्रतिबंधित अल्प्राजोलम पाउडर सहित टॉप-10अपराधी गिरफ्तार थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त योगेन्द्र कुमार लोनिया पुत्र पिंकू लोनिया निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर मजरा लालपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को जदवापुर मोड़ बहद ग्राम जदवापुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से 554 ग्राम पाउडर प्रतिबन्धितअलप्राजोलम पाउडर) बरामद हुआ है।

उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 357/22 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त योगेन्द्र उपरोक्त थाना सदरपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी भी है,जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट /लूटृ/चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र रखने जैसे अभियोग जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों पर पंजीकृत है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in