कर्ज के डर में ली खुद की जान

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–खबर झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है जहां ईसाई टोला निवासी अशोक रायकवार (42) पुत्र राम भजन ने सोमवार की रात घर के ही एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया। जानकारी करने पर बताया गया कि अशोक रायक्वार बोरिंग मशीन पर मैनेजर का कार्य करता था, उसके 2 पुत्री तथा 1 पुत्र है। पिछले साल ही अप्रैल माह में अशोक ने अपनी बड़ी बेटी निशा की शादी की थी। जिसके बाद वह एक बड़ी रकम के कर्ज में आ गया और कर्ज का डर धीरे-धीरे डिप्रेशन में खींचने लगा । अशोक ने लोगों से बातें शेयर करना कम कर दिया जिससे उसके काम पर असर पड़ने लगा। यही नहीं मालिक से अनबन होने पर कई बार काम से हटाया गया बीते कुछ दिवस से काम पर अनबन होने से अशोक घर पर ही था। सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खाया और सभी को सुलाने के बाद घर के दूसरे कमरे में जाकर बेटी के दुपट्टे से फंदा बनाकर झूल गया । इसके बाद जब छोटी बेटी कुसुम की आंख खुली तो उसने पाया कि पिता गायब है। जिस पर उसने अपनी मां सिंदू को जगाया और दोनों मां बेटी ने घर में तलाश की, तो पाया कि दूसरे कमरे में अशोक फंदे पर लटका था। जिसके बाद आनन-फानन में किसी तरह उसे नीचे उतारा और परिवार जनों को खबर की। इसके बाद अशोक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त मामले की सूचना प्रेम नगर थाने में दर्ज कराई गई।