August 9, 2025

20 सितम्बर को हुई हत्या का आज पुलिस ने खुलासा किया

 20 सितम्बर को हुई हत्या का आज पुलिस ने खुलासा किया

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–– ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज शादियाबाद थाना क्षेत्र में 20 सितम्बर को हुई हत्या का आज पुलिस ने खुलासा किया है।शादियाबाद थाना क्षेत्र में 20 सितम्बर को एक शव मिला था जिसके सिर में चोट के निशान थे।बाद में व्यक्ति की पहचान शिवचरन राम के रूप में हुई जो कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा का रहना वाला था।मृतक शिवचरन राम ने शादियाबाद थाना क्षेत्र के ही रहने वाले रमेश कुमार बिंद से नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया लिया था।रमेश आराध्या नर्सिंग होम चलाता है और जब नौकरी नहीं मिली तो उसने शिवचरन राम से अपना पैसा मांगना शुरू किया।अभियुक्त रमेश बिंद ने मृतक शिवचरन राम को पैसा देने के बहाने उसे उसके गांव चौरा से अपनी गाड़ी में बैठाया और थोड़ी दूर जाकर उसे मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को बेसो नदी के पास फेंक दिया।फिलहाल पुलिस ने रमेश बिंद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Bureau