March 15, 2025

सर्दी में लोगो को राहत देने के लिए सपा नेता नसीम अहमद ने निजी खर्चे से जलाए अलाव

 सर्दी में लोगो को राहत देने के लिए सपा नेता नसीम अहमद ने निजी खर्चे से जलाए अलाव

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)– मौसम को देखते हुए सपा नेता ने बंटवाये कंबल जनवरी के आखिरी सप्ताह में तेज धूप निकल रही है। वहीं सुबह और शाम के समय हवा चलने के साथ ठंड काफी बढ़ गई है।

बरेली के बहेड़ी नगर के विभिन्न स्थानों पर बढ़ती ठंड को देखते हुए चेयरमैन प्रत्याशी व सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव डॉक्टर नसीम अहमद द्वारा नगर में अपने निजी खर्चे पर अलाव जलाए । नगर में नसीम अहमद के इस काम को देखते हुए लोगों ने उनकी प्रशंसा की और कहा जब तक चेयरमैन पति नसीम अहमद नगर पालिका में चेयरमैन प्रतिनिधि के तौर पर बैठे रहे थे तब तक बहेड़ी नगर के हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था बरकरार रही लेकिन जब से नगरपालिका भंग हुई है तभी से ही अलाव व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आई।

कुछ दिनों से सुबह और शाम के वक्त ठंड में काफी इजाफा हुआ है और तापमान में भी गिरावट आ रही है। बढ़ती ठंड के कारण नगर के बाजार भी जल्द बंद हो रहे हैं इस सब को देखते हुए डॉक्टर नसीम अहमद ने दोबारा अपने निजी खर्चे पर नगर के चौराहों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in